सर्पदंश से कांगड़ा में दो दिनों में दूसरी मौत
आवाज़ ए हिमाचल
डाडासीबा। पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत आती पंचायत रैल के गांव बनूड़ी में एक बच्ची की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बनूड़ी गांव की रहने वाली 11 वर्षीय अमनदीप पुत्री गुरमीत सिंह को शनिवार सुबह 3 बजे के करीब सिर पर काटने का आभास हुआ। बच्ची ने तुरंत अपनी मां को इस बारे में बताया। इस पर बच्ची की मां ने यहां वहां देखा पर कुछ भी दिखाई नहीं दिया।
बच्ची के पिता घर पर नहीं थे और सुबह 5 बजे के करीब जब बच्ची की हालत खराब हो गई तो उन्होंने बच्ची को निजी वाहन से सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया लेकिन वहां पर डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरमीत सिंह की दो लड़कियां और एक लड़का है। अमनदीप इनमें सबसे बड़ी थी और छठी कक्षा में सांडा स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। अमनदीप के चाचा ने बताया कि बेटी पढ़ने में बहुत ही होशियार थी।
रैल पंचायत प्रधान संध्या देवी ने बताया कि जानकारी के मुताबिक बच्ची की मौत की वजह सांप का डसना बताई जा रही है। उन्होंने सरकार से परिवार की यथासंभव आर्थिक मदद करने की मांग की है।
सर्पदंश से जिला कांगड़ा में दो दिनों में दूसरी मौत है। इससे पूर्व शुक्रवार को ज्वालामुखी की बग्गी पंचायत के पतरेली गांव में सर्पदंश से 32 वर्षीय अंकु चौधरी पुत्र हरी चौधरी की मौत हो गई थी। उक्त युवक अपने मां बाप का इकलौता सहारा था। पड़ोसी नवल किशोर शर्मा ने बताया उक्त युवक को रात करीब चार बजे एक जहरीले सांप ने डस लिया। उक्त युवक ने उठकर शोर मचाया कि सांप ने उसे डस लिया है। लेकिन इतना कहकर ही वह बेहोश हो गया और मात्र दो मिनट के अंदर ही उसकी मौत हो गई। काटने के बाद उक्त सांप युवक की चारपाई के नीचे ही बैठा रहा जिसे गांव वालों ने मार दिया।