आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। शाहपुर के साथ लगते जिला चंबा के क्षेत्र ककरोटी घटा में शनिवार को पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवकुमार उपमन्यु के बेटो रंजन उपमन्यु व राजीव उपमन्यु ने गत दिनों भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से प्रभावित हुए परिवारों को राशन बांटा।
गौर रहे की ककरोटी घटा पंचायत के नलेड गांव के करीब 37 परिवारों के घर भूस्खलन की चपेट में आए हैं और इन परिवारों के करीब 200 सदस्य बेघर होकर सड़क किनारे तिरपालों में रातें काटने को मजबूर हैं। कुछ लोग पंचायत घर तो कुछ स्कूलों में दिन काट रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 37 परिवारों को राशन किटें बांटी। राजीव उपमन्यु ने जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी परिवार को वहां रहने की मुश्किल हो रही है या रहने की व्यवस्था नहीं हुई है तो वह परिवार उनके शाहपुर स्थित मकान में रह सकते हैं, उनके वहां रहने की व्यवस्था कर दी जाएगी।
इस मौके पर राहुल उपमन्यु के साथ उपमंडल अधिकारी भटियात जगन ठाकुर, संजय, ओंकार, कैप्टन चैन सिंह, परशोतम आदि सहित कई वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद थे।