लंज कालेज में प्रोफेसरों के खाली चल रहे पदों के विरोध में दूसरे दिन भी जारी रहा प्रदर्शन 

Spread the love

 

 

आवाज़ ए हिमाचल 

लंज/शाहपुर। लंज कालेज में प्रोफेसरों के खाली चल रहे पदों के लिए दूसरे दिन भी एनएसयूआई ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कालेज में किसी भी छात्र ने कक्षाएं नहीं लगाईं।

एनएसयूआई लंज की अध्यक्षा वर्षा पटियाल की अगुवाई में छात्रों ने ‘प्रदेश सरकार होश में आओ’ के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जब तक कालेज में पूरा स्टाफ नहीं आता है तब तक यह प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। आज प्रदर्शन के दौरान एसएमसी की प्रधान मीना जम्वाल ने भी बच्चों के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर प्रदेश सरकार को रिक्त पद जल्द भरने की मांग उठाई।

इस मौके पर बच्चों ने कहा कि जब प्रोफेसर ही नहीं होंगे तो पढ़ाई कैसे होगी। कालेज में पहले से ही अंग्रेजी व राजनितिक शास्त्र की पोस्टें कई सालों से रिक्त चल रही है और अब साइंस दे दी गई है, परन्तु प्रोफेसर नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि पिछले दो दिनों में साइंस के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री के प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं, परन्तु यह प्रोफेसर देकर सरकार ऊँट के मुंह में जीरा देने का काम कर रही है। जब तक पूरे प्रोफेसर कालेज में नहीं दिए जाते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा और कालेज के बच्चे किसी भी प्रोग्राम में हिसा नहीं लेंगे।

इस मौके पर शिफाली शर्मा, प्रफुल पाठक, फुलकित, नेहा, कृतग्य, शायना, तन्नवी, पूजा, अनिकेत, सिमरन, अभिषेक, गितिका, दीपिका, पल्वी, मानवी, रितिका, महक, साक्षी, शिवानी सहित समस्त एनएसयूआई के कार्यकर्ता व कालेज के सभी छात्र मौजूद रहे।

क्या कहते हैं कालेज प्राचार्य?

इस संदर्भ में कालेज प्राचार्य वेद प्रकाश पटियाल ने बताया कि वर्तमान में कालेज में अंग्रेजी व राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसरों के पद कई सालों से खाली चल रहे हैं। इस साल से साइंस शुरू की गई है, जिसके दो प्रोफेसर आ गए हैं, बल्कि खाली चल रहे पदों के भरने के लिए सरकार को पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *