बिलासपुर में 45 किलो लड्डू बांट कर मनाया अरुण धूमल का जन्मदिन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। बिलासपुर में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान बिलासपुर क्रिकेट अकैडमी, हाॅकी, हैंडबाल, एथेलेटिक्स, बास्केटबाॅल और इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों में लड्डू बांटे गए तथा अरूण सिंह धूमल की दीर्घायू की कामना की गई।

बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव तथा बीसीसीआई टूर्नामेंट सीनियर टीम सदस्य विशाल जगोता की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य खेलों के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विशाल जगोता ने बताया कि वीरवार को बिलासपुर में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया गया। चूंकि, यह उनका 45वां जन्मदिन है लिहाजा 45 किलोग्राम लड्डू सभी खेल मैदानों में जाकर बांटे गए। उन्होंने कहा कि अरूण सिंह धूमल नई पीढ़ी के प्रेरणास़्त्रोत हैं तथा युवा उन्हें फाॅलो कर अपना जीवन सार्थक कर रहे हैं। अरूण कुमार धूमल ने प्रदेश में खेलों को नया आयाम दिया है।

इस दौरान अरूण सिंह धूमल ने स्वस्थ जीवन, लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना खिलाड़ियों की ओर से की गई। इस कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी महेंद्र चंदेल, उमेश गौतम, आरके रघु, विजय सोनी, आशीष कपिल, जितेंद्र ठाकुर, सतीश ठाकुर, अनिरूद्ध शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *