आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। एम्स कोठीपुरा में भी अब कोल्ड चेन सैंटर कार्यान्वित किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी मारकंड डॉ. अनादि गुप्ता ने बताया कि अब एम्स कोठीपुरा के आसपास रहने वाले सभी लाभार्थी गर्भवती माताओं व बच्चों के लिए टीकाकरण की पूरी सुविधा एम्स कोठीपुरा में प्रदान की गई है, जिसके लिए यहां पर रूटीन इम्यूनाइजेशन के सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए भी नियमित टीकाकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 75 वीं स्वर्णिम जयंती समारोह के अंतर्गत 15जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक (75 दिन) मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। मार्कण्ड खंड द्वारा एम्स के सभी लाभार्थियों को यह सुविधा प्रदान कर एक नैतिक पहल की है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने वहां के सभी लाभार्थियों से अपील की है कि स्थानीय लाभार्थी जनता समय समय पर अपना पूर्ण टीकाकरण अवश्य करावा कर इस सेवा का लाभ ले।