आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। जिला मंडी में मंडी-गागल रोड पर टनल निर्माण के कारण हुए कीचड़ में एक ट्रक फिसल कर पास ले रही स्कूल बस से जा टकराया। हादसे में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है, लेकिन बस क्षतिग्रस्त हुई है। बस की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। इस घटना के दौरान बच्चे बुरी तरह से सहम गए। सड़क से गुजर रहे लोग तुरंत बस में पहुंचे व बच्चों को हौसला बढ़ाया।
गागल के पास फोरलेन की टनल का काम निजी कंपनी कर रही है। यहां मार्ग से कंपनी के बड़े ट्रक गुजरते हैं और सड़क पर बारिश के कारण हर जगह कीचड़ है। रोज सुबह यहां से स्कूल बसें गुजरती हैं और इस कीचड़ में फंस जाती हैं। शुक्रवार को भी जब एक बस यहां से गुजर रही थी तो दूसरी ओर से आ रहे ट्रक के कीचड़ में टायर घूमने के कारण फिसल गया और उसका एक हिस्सा बस से टकरा गया। बस में मौजूद बच्चे दूसरी और हो गए थे जिस कारण किसी को चोट नहीं लगी।
स्थानीय निवासी गुरदीप ने बताया कि फोरलेन कंपनी की मनमानी के कारण यह मार्ग बदहाल हो चुका है। कंपनी से कई बार आग्रह किया गया कि सुबह जब स्कूल बच्चे निकलते हैं तो उस समय अपने ट्रकों को इस मार्ग पर कुछ समय के लिए रोक दिया जाए। लेकिन कंपनी के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि शुक्रवार सुबह एक बस हादसे का शिकार होने से बच गई।