रंगरलियां मनाने के चक्कर में चंडीगढ़ में लुट गया हिमाचली बुजुर्ग, दो युवतियां गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस ने एक हिमाचली से जिस्मफरोशी की कथित आड़ में पैसे लूटने के मामले में 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। इन युवतियों पर हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए लूटने का आरोप है। गिरफ्तार की गई लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि वह बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, मार्केट और चौराहे पर रात के समय जिस्मफरोशी की आड़ में गिरोह पिछले लंबे समय से लोगों को लूट रही थीं।

युवतियां जिस्मफरोशी का सौदा करके सामने वाले को अपनी पसंद के होटल में ले जाने के बहाने रास्ते में लूट लेती थीं। दोनों युवतियों को हिमाचल प्रदेश के एक 61 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई लड़कियों की उम्र 25 और 23 साल है। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा है।

पुलिस के अनुसार शिमला निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति ने आइटी पार्क थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसे दो युवतियों चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित बस स्टैंड पर मिली थीं। युवतियों ने उसे जिस्मफरोशी के बहाने फंसाकर दड़वा स्थित एक होटल में चलने को कहा। दोनों युवतियां उसके साथ ई-रिक्शा में सवार होकर होटल के लिए निकलीं। जब शीतला माता मंदिर के पास पहुंची तभी उन्होंने ई-रिक्शा चालक को वापस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने व्यक्ति से जबरन 15 हजार रुपए लूट लिए।

शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने जमा होकर दोनों युवतियों को रोक पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आइटी पार्क थाना एसएचओ रोहताश कुमार के सुपरविजन में पहुंची महिला पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया। उनसे लूटे गए 15 हजार रुपए भी बरामद किए गए। आईटी पार्क थाना पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वह ट्राईसिटी में पिछले पांच साल से गिरोह चला रही हैं।

ज्यादातर रात के समय यह युवतियां बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार सहित ऐसी जगहों पर जाती थी जहां ज्यादा भीड़ होती है। इसी तरह राह चलते लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लूट करती थीं। इनके साथ गिरोह में अन्य युवतियां भी शामिल हैं। इतना ही नहीं रिक्शा, आटो चालक, टैक्सी ड्राइवर सहित होटल के कर्मचारी भी इनके लिए काम करते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *