आवाज ए हिमाचल
विनोद चड्ढा,बिलासपुर
17 दिसंबर। कृषि बिलों के नाम पर कांग्रेस देश के किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है तथा कृषि बिल के नाम पर किसानों को भड़काकर अपने अस्तित्व को बचाने की नाकाम कोशिश कर रही है। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान पंचायती राज व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कृषि बिलों को किसानों के हित में बताया तथा कहा कि इन बिलों में किसानों की आय दोगुनी करने के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन बिलों के नाम पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल भ्रांतियां फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मौजूदा समय किसानों के हित की लड़ाई लडऩी चाहिए थी,लेकिन कांग्रेस बिचौलियों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में किसानों से ज्यादा बिचौलिए हैं और इन कृषि बिलों के कारण इन बिचौलियों का कारोबार खत्म होने वाला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषि बिलों में किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा गया है।
न तो एपीएमसी को समाप्त किया गया है और न ही एमएसपी को ही। उन्होंने कहा कि इन बिलों के पास होने के बाद किसानों को अपनी ऊपज को देश में कहीं पर भी बेचने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि कांट्रैक्ट फार्मिंग देश में पहले से ही चल रही है। मौजूदा कृषि बिलों में इस कानूनी रूप दिया गया है तथा किसानों को इसके तहत एग्रीमेंट के तहत सबंधित ठेकेदार को उसकी ऊपज का पैसा देना पड़ेगा। उन्होंने कहा किसानों के आंदोलन में केवल पंजाब व हरियाणा के ही किसान हैं। उन्होंने कहा कि पंचाती राज चुनावों को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है तथा कोविड काल में हो रहे चुनावों को लेकर सरकार द्वारा एसओपी तैयार की जा रही है जिसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को पूरा करने की सारी व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर जिला भाजपा मुख्य प्रवक्ता रूपलाल ठाकुर व वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी डोगरा भी मौजूद रहे।