आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनयनादेवी। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल एवं मां श्रीनयनादेवी जी के चरणों में गुरुवार को एक श्रद्धालु ने एक किलो सोने का हार अर्पित कर अपनी श्रद्धा की मिसाल पेश की।
विख्यात तीर्थस्थल श्रीनयनादेवी जी में वैसे तो हर वर्ष श्रद्धालु माता के चरणों में सोना चांदी अर्पित अर्पित करते रहते हैं, परंतु एक किलो सोने का हार शायद पहली बार ही माता श्री के चरणों में किसी श्रद्धालु ने अर्पित किया होगा।
आज जब श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में अपनी हाजिरी दी तथा कहा कि माता का आशीर्वाद उन पर हमेशा रहा। उन्होंने मां से जो भी मन्नत मांगी, वह पूरी हुई, जिसके बाद उन्होंने आज मां के चरणंो में एक किलो सोने का हार अर्पित किया। इससे पूर्व पुजारी सचिन कुमार ने हार की विधिवत पूजा करवाई तथा बाद में हार मंदिर न्यास को समर्पित कर दिया।
श्रद्धालु ने अपना नाम गोपनीय रखा है। पुजारी सचिन ने बताया की हार की पूजा विधिवत करवाई गई तथा हार मां के चरणों में अर्पित कर मंदिर न्यास को सुपुर्द कर दिया। यह श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास है, अटूट श्रद्धा है, जो उन्होंने अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद मां श्री के चरणों में अर्पित की।