बोले- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर डाॅ. राज बहादुर को हिमाचल में देंगे तैनाती
ऊना। हिमाचल में भारी बारिश से अब तक 254 मौतें हो चुकी हैं और 1330 करोड़ रुपए का नुक्सान हो चुका है, लेकिन इस आपदा में भी हिमाचल की जयराम सरकार उत्सव मनाने में लगी हुई है। आपदा में भी उत्सवों के शैड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। हिमाचल की जनता त्राहिमाम कर रही है और सरकार उत्सवों में सरकारी रुपए उड़ाने में लगी हुई है।
यह बात ऊना में पत्रकार वार्ता के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को सरकारी कार्यक्रम न बनाकर भाजपा का पार्टी कार्यक्रम बनाकर रख दिया गया है। सरकारी खर्चे पर हर रैली पर 50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं और ऐसी 75 रैलियां प्रस्तावित हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च पर आयोजित किए जा रहे इन महोत्सवों में भाजपा के झंडे क्यों लग रहे हैं? क्यों इनमें कांग्रेसी नेताओं व प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि इन रैलियों में शामियाने लगाने में भी भारी भरकम धांधली की गई है। बिना मौसम देखे वाटरप्रूफ शामियाने लगाए जा रहे हैं जबकि बारिश नहीं हो रही होती है।
आम आदमी पार्टी के शिक्षा मॉडल के दावे के सवाल पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आप नेताओं को पहले हिमाचल आकर पूरी जानकारी लेनी चाहिए। यदि कहीं कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो वह उनके विधानसभा क्षेत्र हरोली में आकर देखें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डाॅ. राज बहादुर से अभद्र व्यवहार करने वाली आम आदमी पार्टी के मंत्री व मुख्यमंत्री ने अभी तक खेद व्यक्त नहीं किया है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनते ही डाॅ. राज बहादुर को हिमाचल में तैनाती देकर उनको सम्मान दिया जाएगा।