आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन ( बड़ा)
17 दिसंबर: प्रदेश में पंचायती चुनावी रोस्टर जारी होते ही दिन प्रतिदिन चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं । प्रत्येक पंचायत में ग्रामीण स्तर की बैठकों में चुनावी उम्मीदवारों के प्रति माथापच्ची हो रही है ।
इसी क्रम के चलते आज उस समय ग्राम पंचायत बड़ा में चुनावी माहौल में ओर गर्माहट तेज हुई जब ग्राम पंचायत बड़ा के पूर्व उप प्रधान रहे राजेश ठाकुर ( बिट्टू) ने अपनी उप प्रधान पद के लिए दावेदारी ठोकते हुए चुनाव लड़ने का एलान कर दिया । गोर है राजेश ठाकुर ( बिट्टू) ग्राम पंचायत बड़ा में अच्छी पैठ रखते हैं और राजनेताओ के पास भी उनकी अच्छी पैठ है । अपने कार्यकाल में उन्होंने जो काम करवाये व जो निर्णय लिए हैं उनकी आज भी लोगों द्वारा सराहना की जाती है । आवाज ए हिमाचल से अपने विचार सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने लोगों के आग्रह पर इस बार फिर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है ।
राजेश ठाकुर ने पंचायत वासियों से अपना आशीर्वाद बनाये रखने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे तथा पंचायत के विकास कार्य को करवाने एवं लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगे ।