संगठन का आशीर्वाद मिला तो नादौन विधानसभा क्षेत्र से अवश्य चुनाव लडूंगा: जगदीप शर्मा  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। जैसे-जैसे हिमाचल प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे हिमाचल प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में कई युवा चेहरे सामने आ रहे हैं। ऐसे ही युवा चेहरा है पनसाई से संबंध रखने वाले जगदीप शर्मा-रिम्पल। जगदीप शर्मा रिम्पल पिछले कई वर्षों से नदौन क्षेत्र में युवाओं के बीच सक्रिय हैं। जगदीप NGO अमोघ संकल्प के माध्यम से पिछले कई वर्षों से युवाओं को साथ लेकर सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं। पिछले कई माह से उन्होंने नादौन विधानसभा की विभिन्न पंचायतों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज के कार्य में लगने के लिए युवा जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं।

जगदीप शर्मा ने ये भी बताया कि विभिन्न पंचायतों के युवाओं का उनको भरपूर साथ मिल रहा है। जगदीप शर्मा रिम्पल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ-साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी 11 वर्षों तक कार्यकर्ता रहे हैं। जगदीप 2001 से आरएसएस के स्वयंसेवक हैं व प्रथम वर्ष शिक्षित हैं। जगदीप हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से लॉ, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास में डबल एमए, महिला विकास अध्ययन में डिप्लोमा की पढ़ाई कर चुके हैं। अभी वह केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा से पीएचडी कर रहे हैं। जगदीप वर्ष 2006 से 2017 विद्यार्थी परिषद में सक्रिय कार्यकर्ता रहे। सरकाघाट कॉलेज में बीए करते हुए एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष व छात्र संघ चुनाव लड़ चुके हैं।

वर्ष 2013 में वह हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। विश्वविद्यालय में एबीवीपी के झंडे को आगे ले जाने के लिए वामपंथी विचारधाराओं से लोहा लेते हुए 1 वर्ष तक जेल में भी रहे। 2014 से लेकर 2017 व एबीवीपी के पूर्णकालिक (प्रचारक) के रूप में कार्य कर चुके हैं। आरएसएस की विभिन्न जिम्मेवारियों पर भी 3 वर्षों तक अपने क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं। इसी का परिणाम है कि नदौन की विभिन्न पंचायतों में जगदीप को युवाओं का साथ मिल रहा है। जगदीप अभी भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय हैं। प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी के साथ ऊना जिला के प्रभारी रहते हुए जगदीप के तेज तर्रार और प्रभावशाली कार्यों से प्रभावित होकर शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी थी जिसको वह बखूबी निभा रहे हैं।

हाल ही में जगदीप दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिल कर आये हैं, जिससे नदौन में राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जगदीप शर्मा ने विशेष वार्ता के दौरान ‘आवाज ए हिमाचल’ को बताया कि यदि उन्हें भाजपा संगठन का आशीर्वाद मिलता है तो वे इस बार के विधानसभा चुनावों में अवश्य चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *