राजगढ़ स्कूल में अंडर-19 महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

Spread the love

  विधायक रीना कश्यप ने किया शुभारंभ

आवाज़ ए हिमाचल

जीडी शर्मा, राजगढ़। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में आज से चार दिवसीय अडर-19 आयु वर्ग की छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हो गई। इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।  उन्होंने 24 वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों की 350 छात्राओं को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी और छात्रो के मार्च पास्ट की सलामी ली।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज समाज में नशे की बढ़ती लत एक चिंता का विषय है। बच्चों और युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेना चाहिए, क्यूंकि खेलें न केवल हमें स्वस्थ रखती हैं बल्कि नशों से भी दूर रखती  हैं और खलों से बच्चों का शारिरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है।

विधायक रीना कश्यप ने कहा कि स्कूल के नये भवन का प्रारुप तैयार हो चुका है और शीघ्र ही इसके लिए बजट का प्रावधान कर दिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के पझौता के प्रस्तावित दौरे के दौरान राजगढ़ में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की घोषणा करवाने का आश्वासन भी दिया। विधायक ने इस अवसर पर विद्यालय के कमरों की मुरम्मत के लिए विधायक निधी से 2 लाख तथा प्रतियोगिता के लिए एच्छिक निधी से 15 हजार देने की घोषणा की।

इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद ठाकुर ने मुख्यतिथि को सम्मानित किया और प्रतियोगिता की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में बॉलीबाल , कबड्डी , खो-खो , बेडमिंटन आदी खेलों के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डीपीई संघ के जिला सिरमौर अध्यक्ष दिनेश शर्मा व प्रभारी कमलेश ठाकुर ने बताया कि पहले दिन बॉलीबाल के तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें भुईरा ने गुरुकुल स्कूल को सीधे सेटों में 2-0 , उच्च विद्यालय दून देरिया ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवठी मझगांव को 2-0 तथा शरगांव ने मेजबान राजगढ़ को भी 2-0 से पराजित कर अगले राऊंड में प्रवेश किया। बेड मिंटन में गुरुकुल पीच वेली स्कूल ने नेई नेटी व गडोल पीड़ग को तथा सनोरा ने छोगटाली को पराजित किया।

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष अनिल पुंडीर, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद रॉय, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा कश्यप, सुरेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *