एसडीएम महेंद्र पाल व चौधरी राम कुमार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। अग्रवाल यूथ सभा बददी बीबीएन के दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए एक कैंप का आयोजन निमंत्रण पैलेस में सोमवार को किया। इस निशुल्क शिविर का शुभारंभ एसडीएम महेंद्र पाल व दून के पूर्व विद्यायक राम कुमार चौधरी ने मुख्यतिथि के रूप में पहुंचकर किया।
आयोजन समिति के पदाधिकारी सोनू गोयल ने बताया कि गत 18 जुलाई के शिविर में 75 विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया था उनके भविष्य में लगने वाले अंगों के साईज डाक्टरों द्वारा लिए गए थे। इसके अलावा जो पात्र लोग अंग खो चुके हैं और चलने फिरने में असमर्थ हैं उनके लिए शूज व्हील चेयर, ट्राईसाईकिल, आम्र्स, बैशाखी, क्लिपर आदि का इंतजाम किया गया। सभी पात्र लोगों को यह कृत्रिम अंग व व्हील चेयर आदि सामान को एक भव्य समारोह में एसडीएम महेंद्र पाल व दून के पूर्व विद्यायक राम कुमार चौधरी ने प्रदान किए।
इस मौके पर राम कुमार चौधरी ने कहा कि भगवान ने हम सब प्राणियों को एक जैसा बनाया लेकिन विधि के विधान से कुछ लोग या तो कमजोर पैदा हुए या पैदा होने के बाद किसी हादसे या अन्य किसी कारण से उनके अंगों में कमी आ जाती है। इसी को दूर करने के लिए अग्रवाल यूथ सभा ने दिव्यांगों को मुख्य धारा में जोडने का जो बीडा उठाया है वो सराहनीय है। हम चाहते हैं यह लोग समाज व परिवार पर बोझ न बनें और स्वयं छोटा मोटा कार्य करके सिर उठाकर जीवन बसर कर सकें। उन्होंने सभा को भविष्य में हर सहयोग करने का आश्वासन दिया व कार्य क्रम हेतू 5100 रुपए ऐच्छिक निधि से दिए।
इसअवसर पर अग्रवाल यूथ सभा के सदस्य सुनील, पंकज गुप्ता, विक्की कंसल, सुशील कुमार, मनोज सिंगला, विनय, राहुल, बृज मोहन, विकास गोयल, विक्रम , सुशील, मनी, नीरज गोयल, अमित गोयल, व्यापार मंडल जिला सोलन के अध्यक्ष संजीव कौशल व न्यू टाऊन के मीडीया प्रभारी शांति स्वरूप, स्वास्तिक भी उपस्थित रहे। डाक्टरों की टीम में पूर्ण चंद, आनंद प्रकाश तिवारी, कुलदीप कुमार व करनैल सिंह सहयोग किया और कृत्रिम अंगों का साइज लिया तथा जरुरतमंदो से कौंसलिंग की।