9वीं एशियन पुरुष यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए आर्यन पटियाल, दीक्षांत व सौरभ शर्मा का हुआ चयन
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने देश विदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल कर मेडल जीते व नर्सरी, जिला व हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। अब इन महिला खिलाड़ियों के साथ ही पुरुष खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर नर्सरी, जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता व जगदीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 अगस्त से 31 अगस्त तक बेहरीन में 9वीं एशियन पुरुष यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय पुरुष यूथ टीम भी भाग लेने के लिए रवाना हो गई।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के 3 खिलाड़ी भी भारतीय टीम में चयनित हुए है। आर्यन पटियाल, दीक्षांत, सौरभ शर्मा भारतीय पुरूष यूथ टीम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जगदीश ठाकुर व कोच स्नेहलता ने उम्मीद जताई है कि ये खिलाड़ी चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष जगनमोहन राव, भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे, हैंडबाल एशोसिएशन इंडिया के महासाचीव डॉक्टर तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय सिंह ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है व बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासाचीव डॉक्टर तेजराज सिंह ने बताया कि भारतीय टीम के साथ सचिन भारद्वाज, अजय कुमार, नागा राजू व अभिजीत पुरषोत्तम कोच के रूप में गए हैं। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने कहा कि नर्सरी के खिलाड़ियों आर्यन, दीक्षांत व सौरभ के भारतीय पुरुष यूथ चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होने पर व खुश है व उन्हें पूरी उम्मीद है कि चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर नर्सरी, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे।