वन मंत्री ने नूरपुर के चौगान में किया केसीसी बैंक के एटीएम का उद्धघाटन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

20 अगस्त।वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि सहकारिता क्षेत्र के उत्थान में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक एक अग्रणी बैंक के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। ये विचार उन्होंने आज शनिवार को नूरपुर के चौगान में केसीसी बैंक के एटीएम का उद्धघाटन करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि यह एटीएम नूरपुर क्षेत्र के लोगों विशेषकर अस्पताल तथा शहर में आने वाले लोगों को 24 घण्टे पैसा निकालने के लिए काफी सुविधाजनक होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केसीसी बैंक आज भी लोगों के दिलों में बसता है विशेषकर कठिन क्षेत्र के लोगों का आज भी सबसे विश्वसनीय बैंक बनकर उभरा है जो सहकारी क्षेत्र में बेहतरीन बैंक सुविधाएं उपलब्ध करवा कर लोगों के उत्थान में महत्पूर्ण योगदान दे रहा है।
राकेश पठानिया ने बैंक के अध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज तथा संस्थान के समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से ना केवल बैंक को घाटे से बाहर निकाला है बल्कि एक लाभदायक बैंक बन कर उभरा है । जिससे लोगों में बैंक के प्रति विश्वास की भावना पैदा होने के साथ इसकी पुरानी प्रतिष्ठा भी बहाल हुई है। उन्होंने कहा कि बैंक के अध्यक्ष और कर्मठ स्टाफ की मेहनत से बैंक आने वाले समय में नई ऊंचाइयो को छुएगा।
इससे पहले, केसीसी बैंक के अध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज ने वन मंत्री तथा अन्य लोगों का शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया तथा बैंक बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा जब इस बैंक का कार्यभार संभाला था तब यह बैंक 45 करोड़ रुपए घाटे में चल रहा था तथा खाताधारकों में अविश्वास की भावना पैदा हो गई थी। समदत स्टाफ की मेहनत ने बैंक पुराने घाटों को पूरा करते हुए लाभ में पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि इस समय केसीसी बैंक की 234 शाखाएं तथा 111 एटीएम में लोगों को बैंक की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि बैंक लाभ अर्जित करने के साथ-साथ लोगों को आधुनिक बैंक सुविधाएं तथा शाखाओं को सुदृढ़ बनाने में भी कामयाब हुआ है। जिसका श्रेय उन्होंने बैंक के समस्त स्टाफ के साथ-साथ सभी खाताधारकों को दिया जिनका कठिन समय मे बैंक के प्रति विश्वास व सहयोग बना रहा।उन्होंने कहा कि चौगान में इस एटीम के खुलने से क्षेत्रवासियों को भरपूर लाभ होगा

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एएसपी सुरेंद्र शर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष रक्षपाल पठानिया, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठकसहित बैंक के अधिकारी कर्मचारी व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *