आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,बोह
21 अगस्त।बोह स्थित ख़बरू महादेव में जन्माष्टमी पर्व पर सैकड़ों लोगों ने पवित्र स्नान किया।कई श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए एक दिन पहले ही ख़बरू पहुंच गए थे।रात भर भजन कीर्तन चलता रहा।सुबह तीन बजे से पवित्र स्नान शुरू हो गया था।मंदिर कमेटी ने हवन पाठ कर पवित्र स्नान का शुभारंभ किया।श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी। कमेटी ने 18 अगस्त की रात को ख़बरू महादेव,केलंग मंदिर व बीच पड़ने वाली सराय में श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था भी कर रखी थी, लेकिन भारी बारिश व संपर्क मार्ग टूटने के कारण अधिक संख्या में लोग नहीं पहुंच पाए।हालांकि लोक निर्माण विभाग रास्ते को ठीक करने में जुटा है तथा कुछ ही दिनों में बोह सड़क ठीक हो जाएगी तो राधाष्टमी के पवित्र पर्व पर हजारों की संख्या में लोग यहां आकर पवित्र स्नान कर सकते हैं।
बताया जाता है कि ख़बरू महादेव के पास विशाल झरने में स्नान करने से मणिमहेश की तर्ज़ पर फल मिलता है।जो लोग मणिमहेश की यात्रा नहीं कर सकते है वे ख़बरू महादेव की यात्रा व पवित्र स्नान कर सकते है।
पिछले कई सालों से जन्माष्टमी पर ही हजारों लोग यहां पवित्र स्नान करते है। बताया यह भी जाता है कि इस झरने में स्नान करने व ख़बरू महादेव मंदिर में मन्नत मांगने से निसंतान दंपतियों की गोद भर जाती है।ख़बरू महादेव तक पहुंचने के लिए केवल चार किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करना पड़ता है।यह रास्ता काफी सरल है तथा कोई भी आराम से इस रास्ते को तय कर पवित्र स्थान के लिए पहुंच सकते है।इस मंदिर झरने का निर्माण पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान किया था।अब यह क्षेत्र धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से देश विदेश में अपनी पहचान बना चुका है।हर साल यहां गर्मियों में हज़ारों की तदाद में देश व विदेश से पर्यटक घूमने आते है।बरसात में मणिमहेश की तर्ज़ पर यहां पवित्र स्नान होता है।