आवाज ए हिमाचल
संदीप महाजन,द्रम्मनाला
20 अगस्त।भारी बारिश के चलते जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के द्रम्मनाला में भू-स्खलन होने से 39 भेड़-बकरियां मलबे में दब गईं।धुलारा पंचायत के तहत लोदरगढ़ निवासी भीम सिंह सपुत्र दिगति राम की 43 भेड़-बकरियां भू-स्खलन की चपेट में आई हैं।जिनमे 39 की मौत हो गई गई।धुलारा पंचायत के उप प्रधान नरोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया तो पाया कि मलबा गिरने से प्रभावित भीम सिंह कि पशुशाला ढह गई तथा 42 में से 39 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। पशु चिकित्सक ने मौके पर जा कर मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम कर दिया है।चारों तरफ से रास्ते बंद होने के चलते प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाया है।
द्रम्मनाला के पास ही शाहपुर-चंबा सड़क मार्ग पर भू-स्खलन के मलबे में दब जाने से कुछ बे-सहारा पशुओं की भी मौत हुई है, जिन्हें स्थानीय लोगों मनीष राणा, संदीप महाजन, सीएस राणा, महेंद्र सिंह, मुन्ना गोस्वामी, सन्नी सोनी, अंकु, शेरू तथा सोनू महाजन आदि ने जमीन में दबाया,हालांकि आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कुछ और पशु भी हो सकते हैं,जिनका पता मलबा उठाते समय ही लग पाएगा।