दून ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

शांति गौतम, बीबीएन। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 78वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में दून ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा पूर्व विधायक राम कुमार के निवास स्थान हरिपुर संधोली में मनाई गई, जिसमें स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा भारत वर्ष की जनता के लिए किए गए अहम फैसलों और कार्यों को याद किया गया, जिनमें मुख्यता 1995 के 75वें संशोधन में भारत में थ्री टायर सिस्टम लागू करके ग्राम पंचायतों जिला परिषदों और ब्लॉक समितियों का गठन और सशक्तिकरण किया गया  तथा भारत के गरीब लोगों के लिए राजीव आवास योजना शुरू की गई। भारत में संचार क्रांति और आईटी का बहुत बड़ा काम हुआ। भारत में कंप्यूटर युग लाया और जापान और पेरिस की तर्ज पर भारत की राजधानी दिल्ली में मेट्रो रेल चलाई गई, जिससे दिल्ली के प्रदूषण का, और सीएनजी ट्रांसपोर्ट चलाई गई। सबसे बड़ा काम भारत के नौजवान को 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिया गया। भाजपा और जनसंघ भी अन्य विरोधी दलों द्वारा इस मत अधिकार का विरोध किया गया और इसी राजीव का वक्तव्य था की अगर 18 साल का युवा देश की सीमा की सुरक्षा कर सकता है तो अपनी सरकार क्यों नही चुन सकता। भारत की सेना में आधुनिक बोफोर्स जैसी तोपों को शामिल किया जिस कारण हम कारगिल को फतेह किया। तबसे लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक उनके अतुल्य योगदान को है उनकी जयंती पर उनको शत शत नमन करते हैं।

ब्लॉक प्रधान कुलतार सिंह माइनॉरिटी सेल प्रधान मालूक चन्द उप कोषड्यक्ष चौधरी मदन लाल, माखन जनरल सेक्टरी दून कोंग्रेस, वार्ड मेंबर राशिद गुड्डा इस मौके पर मौजूद रहे।

चौधरी मदन लाल ने कहा कि 21 अगस्त को संगत दर्शन आपका बेटा आपके द्वार कार्यक्रम 10 बजे गांव शेरा से शुरू करेंग, कलरांवाली, कट्टीवाला कालुझिंडा जाएंगे। कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की लोगों से अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *