आवाज़ ए हिमाचल
डलहौजी। चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजपुला में एनएच का एक बड़ा हिस्सा मुसलाधार बरसात के बीच शनिवार तड़के भूस्खलन की जद में आकर धंस गया। इस दौरान डलहौजी से पठानकोट जा रही पंजाब रोडवेज की बस सुबह करीब पौने आठ बजे जब पंजपुला के समीप पहुंची तो वहां काफी ज्यादा ज्यादा धुंध होने के कारण बस चालक को सड़क के धंसे होने का पता नहीं चल पाया और बस क्षतिग्रत सड़क के किनारे होकर गुजरती हुई अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़कने लगी।
बस के अगले पहिए खाई की ओर हवा में झूल गए। बस में सवार करीब 35 से 40 यात्रियों में चीखों-पुकार मच गई। बस चालक ने किसी तरह से बस को नियंत्रित किया और चालक व परिचालक ने सवारियों को फ़ौरन बस के पिछले दरवाजे से उतर जाने को कहा। छोटे बच्चों के साथ महिला यात्री व अन्य यात्री चीखते चिल्लाते हुए बस से उतर कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने भी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकालने में सहयोग दिया। गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बच गई अन्यथा यहाँ बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बस में चालक व परिचालक सहित बस में करीब 35 से 40 सवारियां सवार थी जो कि सभी सुरक्षित हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बनीखेत के सहायक अभियंता कनव बढ़ोत्रा का कहना है पंजपुला के समीप एनएच का एक बड़ा हिस्सा भू स्खलन की जद में आकर क्षतिग्रस्त हुआ है। लिहाजा वाहन चालक इस स्थान से काफी सावधानी पूर्वक वाहन गुजारे।