कांगड़ा: रेत-बजरी लेने उतरे 7 लोग उफनती नदी में फंसे, सेना व एनडीआरए ने चलाया बचाव अभियान 

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

कांगड़ा। इन दिनों प्रशासन की ओर से लोगों को नदी नालों की तरफ ना जाने की हिदायत दी जा रही है। बावजूद इसके लोग खड्डों  का रूख कर रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे ही 2 मामले कांगड़ा जिला से सामने आए हैं। कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा क्षेत्र के थुरल कॉलेज के पास न्यूगल खड्ड में रेत भरने गए 6 से 7 लोग पानी का बहाव बढ़ने से बीच नदी में फंस गए। इन फंसे लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर लेकर यह लोग न्यूगल खड्ड में रेत-बजरी लेने उतरे थे, लेकिन इस दौरान खड्ड में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और ट्रैक्टर समेत सभी खड्ड के बीचों-बीच बने टापू पर फंस गए हैं। हालांकि यह सभी लोग टापू पर सुरक्षित हैं और इन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के 22 जवानों के अलावा क्यूआरटी और कसोल से सेना के जनाव भी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। इन लोगों का ट्रैक्टर नदी के बीचों बीच फंसा हुआ है।

इसी तरह से कांगड़ा जिला में बहने वाली देहर खड्ड और न्यूगल खड्ड में ट्रैक्टर लेकर रेत लेने के लिए उतरे लोग ट्रैक्टरों सहित बीच नदी में फंस गए। जवाली में बहने वाली देहर खड्ड में आज सुबह पानी का बहाव बढ़ने से रेता बजरी उठाने गए पांच ट्रैक्टर खड्ड में फंस गए। बताया जा रहा है कि आज सुबह कुछ ट्रैक्टर चालक रेत बजरी उठाने देहर खड्ड में उतरे थे। लेकिन देहर खड्ड में पानी का जलस्तर एकदम से बढ़ गया। जिनमें से चार ट्रैक्टर खड्ड के बीच वने एक टापू में फंस गए। तो एक ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव के बीचों-बीच खड्ड में फंस गया।

काफी कोशिश के बाद भी ट्रैक्टर चालक पानी से बाहर नहीं निकल सका। बाद में स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन की मदद से उस ट्रैक्टर को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *