आवाज़ ए हिमाचल
कार्यालय ब्यूरो, परवाणू। बजरंग दल के पूर्व प्रान्त संयोजक तेजतर्रार प्रखर प्रवक्ता पवन समैला को विश्व हिन्दू परिषद् प्रदेश नेतृत्व द्वारा विश्व हिन्दू परिषद धर्म यात्रा महासंघ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। यह जानकारी सोलन जिला विहिप अध्यक्ष कृष्ण डोडा ने प्रैस को जारी बयान में दी।
उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की एक प्रांतीय बैठक कांगड़ा में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता विहिप प्रान्त अध्यक्ष लेखराज राणा ने की बैठक में मुख्य रूप से विहिप केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन व विहिप इंद्रप्रस्थ क्षेत्रिय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर उपस्थित रहे। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमो बारे केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया।
बैठक में विभिन्न नये दायित्वों की रचना की गई, जिसमें हमारे सोलन जिला से ताल्लुक रखने वाले पूर्व बजरंग दल प्रदेश संयोजक पवन समैला को विश्व हिन्दू परिषद प्रदेश टोली में शामिल कर विश्व हिन्दू परिषद धर्म यात्रा महासंघ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है जिसको लेकर प्रदेश सहित सोलन जिला के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल उत्पन्न है।
उन्होंने कहा कि आज परवाणू नगर में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा भाई पवन समैला का भव्य स्वागत किया गया है। कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं व भगवा पटका पहनाकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया है।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद धर्म यात्रा महासंघ के नवनियुक्त पवन समैला ने कहा कि जल्द ही जिला स्तर पर कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रदेश में लगातार बढ़ रहे धर्मान्तरण पर रोक लगाई जाएगी।
उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने जबरन धर्मान्तरण पर जो कठोर कानून बनाया है सराहनीय है। संशोधित कानून के अनुसार अब जबरन या किसी तरह के लालच से सामूहिक धर्म परिवर्तन को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। अब यदि 2 या उससे ज्यादा व्यक्तियों ने धर्म परिवर्तन किया तो उसे सामूहिक धर्म परिवर्तन माना जाएगा। पकड़े जाने पर सभी को सीधे 10 साल की जेल और 2 लाख रुपए तक का जुर्माना भरना होगा।
इस मौके पर जिला मंत्री बलवंत भट्टी, जिला संयोजक जीतेन्द्र सहीन, जिला अखाड़ा प्रमुख सुरेन्द्र कौंडल, जिला विधार्थी प्रमुख साहिल समैला, जिला गौरक्षा प्रमुख गुरमीत सिंह, सह गौरक्षा प्रमुख बंशी लाल, जिला सुरक्षा प्रमुख सुभाष नेगी, प्रखंड़ मंत्री कृष्ण पाल, नगर संयोजक मनमोहन शर्मा, पंचायत प्रमुख वीर सिंह कश्यप, वीरेन्द्र कौंडल, उमेश शर्मा, राम प्रताप, उदय सिंह, विशाल ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।