आवाज़ ए हिमाचल
18 अगस्त।शाहपुर के आप नेता अभिषेक ठाकुर ने वीरवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत डोहब के वार्ड चार में बैठक की।इस दौरान कई लोगों ने भाजपा-कांग्रेस छोड़ अभिषेक ठाकुर के नेतृव में आम आदमी पार्टी का दामन थामा।अभिषेक ठाकुर ने तमाम लोगों का आप में स्वागत करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस व भाजपा से तंग है तथा यही बजह है कि लोग आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी घोषणाओं में विश्वास नहीं रखती और यही बजह है कि हिमाचल में चुनावी घोषणाएं करने की बजाए,गारंटी दे रही है।पिछले दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिमला पहुंच कर शिक्षा के क्षेत्र में पांच गारंटी दी।
उन्होंने कहा कि इन पांच गारंटी को सरकार बनते ही मूरत रूप दिया जाएगा।इस तरह की आने वाले समय में कई विकास गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी दिल्ली की तरह शानदार स्कूल होंगे, हर बच्चे को फ्री क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी, निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर रोक लगेगी, अनियमति शिक्षकों को नियमित किया जाएगा और शिक्षकों के पास पढ़ाने के अलावा और कोई काम नहीं होगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि आप देश में सबसे तेजी से बढ़ रही पार्टी है।हम हिमाचल में शिक्षा की गारंटी देने का ऐलान करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर यहां भी एजुकेशन सिस्टम डवलप किया जाएगा।
किसी भी राज्य या देश की तरक्की का सपना शिक्षा के बिना पूरा नहीं हो सकता है।वहीं सीएम भगवंत मान के लिए सिसोदिया ने कहा कि वे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की दी गई गारंटियों पर काम कर रहे हैं, वे देश में सबसे तेज काम करने वाले सीएम हैं।इस दौरान भूपेंद्र सिंह,परमजीत,पुरुषोत्तम,हंसराज,जय कर्ण,सीमा देवी,उषा देवी,अंजू देवी,अमर नाथ,रण सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।