आवाज़ ए हिमाचल
18 अगस्त।विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने अपने समर्थकों के साथ बैठकों का दौर तेज़ कर दिया है।रिडकमार, सुधेड़ के बाद मेजर ने गुरुवार शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत लंज में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर मंत्रणा की।इस दौरान समर्थकों ने मानकोटिया से चुनाव लड़ने का आग्रह किया।समर्थकों ने साफ किया कि पिछले 15 सालों से चंगर के साथ भेदभाव किया जा रहा है।शाहपुर में ईमानदार नेता का आना बहुत जरूरी है।लोगों ने कहा कि लंज का विकास मेजर विजय सिंह मानकोटिया की ही देन है।
मानकोटिया की बदौलत ही आज लंज को डिग्री कालेज मिला है।मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाने की है तथा इसके लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों भाजपा की विधायक है,लेकिन आज तक एक भी बड़ा काम नहीं हो पाया।उन्होंने कहा कि आज चंगर क्षेत्र विकास के मामलों में पिछड़ गया है।कोई भी बड़ा विकास क्षेत्र में नही हो पाया है।मौजूदा मंत्री क्षेत्र का विकास करने की बजाए अपने हित साधने में लगी है।वर्तमान में महंगाई,बेरोजगारी से लोग तंग है।रोजगार को लेकर सरकार आज दिन तक कोई कदम नहीं उठा पाई है ।उन्होंने कहा कि उन पर लोगों का प्रेशर है तथा वे हर हाल में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह खुलासा जल्द होगा कि वे किस पार्टी या मंच से चुनाव लड़ेंगे।मेजर ने कहा कि वे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे।इस दौरान कपूर सिंह,गंधर्व सिंह, लाल सिंह,अभिमन्यू वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।