आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल में इन दिनों राजनीति फेर बदल का दौर चल रहा है। एक पार्टी को छोड़कर नेता दूसरी पार्टी में जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस कांगड़ा के विधायक पवन काजल भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में भाजपा ज्वाइन करने के बाद वीरवार को पवन काजल फ्लाइट के माध्यम से गगल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने गग्गल एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस दौरान पवन काजल के साथ धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया और हाल ही में आम आदमी पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए राकेश चौधरी एक साथ दिखे।
गौर रहे कि दिल्ली से वापस लौटे विधायक पवन काजल का गगल एयरपोर्ट से लेकर उनके निवास स्थान तक जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर पवन काजल ने कहा कि उन्होंने भाजपा में लौटकर घर वापसी की है। काजल ने कहा कि अपने क्षेत्र की लोगों की इच्छा के अनुरूप ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है, तो हम क्यों न बदलें।
काजल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं की विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य के रहने वाले जगत प्रकाश नड्डा कर रहे हैं। जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है। काजल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी प्रदेश में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और प्रदेश में भी सरकार बदलने का रिवाज खत्म होगा।