राजगढ़: भूमि कटाव व फसलों को हो रहे नुकसान से परेशान लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जीडी शर्मा, राजगढ़। नगर पंचायत राजगढ़ के साथ लगते पुरानी कोटली, खालटू, पालन, गान के चार लोगों ने एक शिकायत पत्र के माध्यम से एसडीएम राजगढ़ से गुहार लगाई है कि उनकी कृषि एवं बागवानी योग्य भूमि के साथ एक नाला बहता है, जिसमें भारी मलबा आने से उनकी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है और भारी मात्रा में भूमि कटाव भी हो रहा है।

अपने शिकायत पत्र में इन लोगों ने लिखा है शिरगुल मंदिर के नीचे सड़क से खड्ड में कुछ लोगों द्वारा भारी मात्रा में मलबा फेंका जा रहा है। यह मलबा आसपास बन रहे भवनों के प्लाटों से लाया जा रहा है। नाले में मलबा फैंकने के कारण इस खड्ड का पानी सुख गया है और जो पानी बचा है वह तालाब का रूप ले रहा है। जब वर्षा होती है तो इस तालाब से भारी मात्रा में पानी निचले क्षेत्रों में जाता है और हमारी फसलों को भारी नुकसान पंहुचाता है।

 

पालन निवासी प्रवेश ठाकुर के अनुसार गत दिनों हुई भारी बारिश के समय भी इस तालब से भारी मात्रा में पानी आया और उनकी फसलों को भारी नुकसान हुआ तथा उनके फलदार पोधे मलबे के साथ बह गए। इस सभी लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस मलबे के कारण अभी तक हुए नुकसान का उन्हें मुआवजा दिलाया जाए और आगामी समय के लिए इस खड्ड में मलबा डालना बंद कराया जाए, ताकि आगामी समय में उनकी भूमि कटने से बच सके।

उधर, इस सारे मामले मे एसडीएम राजगढ़ कपिल तोमर प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध न हो पाए। उधर, सचिव नगर पंचायत अजय गर्ग से इस बारे में जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा था कि इस बारे में एसडीएम कार्यालय राजगढ़  से एक पत्र मिला है और इस बार सुपरवाइजर से रिपोर्ट मांगी गई है, जैसे ही रिपोर्ट आती है तो उसको देखकर आगे कार्यवाही अमल मे लाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *