आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। बुधवार को पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत सहायक उप-निरीक्षक प्रताप अनवेष्णाधिकारी पुलिस थाना बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टोल बैरियर बद्दी के नजदीक गाड़ी (नंबर आरजे 02CG2170) की तालाशी के दौरान कुल 12 बोतल शराब देसी व 20 कैन बीयर के बरामद किए गए।
आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र रोहताभ राठी निवासी न्यु दिल्ली तथा, योगेश पुत्र राम निवास निवासी राजस्थान के रूप में हुई है,। जिन पर पुलिस थाना बद्दी में धारा 39 (1) (ए) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के अधीन मामला पंजीकृत किया गया है।
यह जानकारी एसपी बद्दी मोहित चावला ने दी। उन्होंने बताया कि बद्दी पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मोटरवाहन अधिनियम के तहत 206 चालान किए।
इसके आलावा बद्दी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों पर कार्यवाही जारी है। ब द्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 11 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किए तथा 2,100/- रुपए जुर्माना किया गया है। बददी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 02 चालान जोघों में तथा 01 चालान दभोटा में किया तथा कुल 55500/- जुर्माना किया गया।