आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के ख़ास मौके पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ आह्वान को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भी खूब बल मिलता नजर आया, यहां कुछ लोगों की ओर से न केवल तिरंगे को घरों में फहराने करने का काम किया गया, बल्कि उससे भी एक कदम आगे बढ़कर तिरंगे को घर-घर तक भी पहुंचाने और फिर 15 अगस्त के खास दिन के उपलक्ष्य पर इसे तिरंगा यात्रा में तब्दील करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यसमिति के सदस्य कमल शर्मा ने प्रधानमंत्री के एक आह्वान पर अपने घर पर तिरंगा तो लहराया ही साथ ही उन्होंन शाहपुर के पांच हजार परिवारों को तिरंगा भी बांटा और खुद आजादी का पर्व युवाओं के साथ मिलकर बाइक पर तिरंगा रैली निकालकर सेलिब्रेट किया।
हालांकि आज दिनभर बरसात जारी रही, कुछ देर के लिये उन्होंने तिरंगा यात्रा के अपने कार्यक्रम को टालने का भी मन बना लिया, मगर युवाओं के जोश और जनून के आगे उन्होंने इसे मुकम्मल करके ही दम लिया।
दरअसल कमल शर्मा भाजपा के नेता और समाजसेवी हैं, इनकी ओर से सोमवार को शाहपुर की बसनूर पंचायत से होकर दरगेला, रेहलू, भनाला पंचायत से होते हुये शाहपुर बाजार उसके बाद 39 मील और फिर वापस शाहपुर बाजार पहुंचकर नेशनल हाईवे-154 पर निकलते हुये पुहाड़ा, रैत बाजार, चम्बी से होते हुये बसनूर तक करीब 25 किलोमीटर की बाइक तिरंगा रैली निकाली गई।
हालांकि इस दौरान बारिश भी होती रही मगर कमल शर्मा और युवाओं का जोश ठंडा नहीं पड़ा। उन्होंने इस यात्रा को भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों के साथ मुकम्मल किया। इस दौरान कमल शर्मा ने बताया कि यूं तो उनका टारगेट 50 किलोमीटर तक इस तिरंगा यात्रा को निकालने का था और इसके लिये सैकड़ों युवा भी शिरकत करने वाले थे, परन्तु भारी बरसात के मद्देनजर उन्होंने उन युवाओं को यात्रा को रद्द करने की बात कह दी, फिर भी कुछ युवाओं के न मानने पर उन्हें ये यात्रा निकालनी ही पड़ी।
नतीजतन उन्हें इस बात की खुशी है कि न केवल उनकी ये यात्रा सुखद पूर्वक संपन्न हुई है, बल्कि युवाओं के जोश, जनून और जज्बे ने आजादी के अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को और भी सशक्त बना दिया।