आवाज़ ए हिमाचल
14 अगस्त।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कहा कि प्रशासन को संवेदनशील व जवाबदेह बनाकर जन समस्याओं का घर द्वार पर ही समाधान उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।सरवीण चौधरी आज रविवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रक्कड़ का बाग में जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर जन समस्याओं को त्वरित समाधान प्रदेश सरकार के सुशासन के अभिनव उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के तथा जन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए जनमंच कार्यक्रम कारगर सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन लोगों की समस्याओं, शिकायतों, मांगो व सुझावों को दर्ज करवाने के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है।
उन्होंने इस अवसर पर आई अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया और शेष के शीघ्र समाधान के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये।इस अवसर पर पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी चौधरी , प्रधान रक्कड़ का बाग , सुरेश ठाकुर , अश्विनी ठेकेदार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।