आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नुरपुर
14 अगस्त।राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में पहली बार आयोजित करवाई जा रही खेलकूद, भाषण तथा सांस्कृतिक प्रतियोगतिओं की कड़ी में स्थानीय राजकीय आर्य महाविद्यालय में आज रविवार को नूरपुर की जन्माष्टमी के इतिहास तथा वीर योद्धा वज़ीर राम सिंह पठानिया की जीवन गाथा तथा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए बहुमूल्य योगदान व वलिदान बारे भाषण(विषय प्रस्तुतिकरण) प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें 22 स्कूलों के अतिरिक्त स्थानीय महाविद्यालय के 2 जबकि आईटीआई के एक प्रतिभागी ने भाग लिया।
कार्यक्रम में वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से नूरपुर का सदियों से ही एक अलग महत्व रहा है। प्राचीन श्री बृजराज स्वामी मंदिर के जन्माष्टमी उत्सव की जहां अपनी एक अलग पहचान है वहीं वीरों-शूरवीरों की इस धरती का एक बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है।
उन्होंने कहा कि इन्ही दो विषयों को भाषण प्रतियोगिता में शामिल कर इस दिशा में एक प्रयास किया गया था ताकि वर्तमान युवा पीढ़ी को यहां के इतिहास जानकारी के प्रति प्रेरणा मिल सके । बच्चों की प्रस्तुतियों से वे अपने संकल्प में काफी हद तक सफल हुए हैं।
राकेश पठानिया इसी प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए “नूरपुर शिखर की ओर” थीम के साथ युवा पीढ़ी को कार्य करने का आह्वान किया ताकि हम अपने निर्धारित लक्ष्य में सफल हो सकें।
प्रतियोगिता में स्कूल स्तर के चार जबकि महाविद्यालय स्तर के 3 विजेता प्रतिभागियों को 18 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव पर सम्मानित किया जाएगा।
इससे पहले, स्थानीय राजकीय आर्य महाविद्यालय की प्रिंसिपल अरुणा डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित करवाई गई भाषण प्रतियोगिता बारे जानकारी दी।
भाषण प्रतियोगिता में नूरपुर उपमंडल के निजी तथा सरकारी स्कूलों, आईटीआई तथा महाविद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति तथा कान्हा पर आधारित आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
यह रहे मौजूद:
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा,राजकीय आर्य महाविद्यालय की प्रिंसिपल अरुणा डोगरा, नूरपुर पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक अरविंद पठानिया, स्थानीय ब्वायज स्कूल के प्रिंसिपल करनैल सिंह, बीटीसी स्कूल की प्रिंसिपल चंद्र रेखा शर्मा, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ नूरपुर के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा, सहित अन्य विभागों के अधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक, स्कूलों के अध्यापक तथा बच्चे व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।