आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़
14 अगस्त।बारिश के चलते बंद पड़ी उप तहसील पझोता के तहत आने आने वाली सोलन- राजगढ़- घामला सड़क लगभग 48 घंटो के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गई है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने के कारण सड़क शुक्रवार देर रात धामला के समीप बंद हो गई थी,जिस कारण लोगों को आने- जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । इन दिनो इस क्षेत्र में फलों एवं सब्जियों का सीजन जोरों पर है। यहा से इन दिनों सेब से लदे दर्जनों वाहन देश की विभिन्न मंडियो को जाते है। इसके अतिरिक्त इन दिनो यहा टमाटर ,फ्रांसबीन ,शिमला मिर्च का सीजन भी जोरो पर है और दर्जनो वाहन यहा से सोलन सब्जी मंडी को जाते है।
सडक बंद हो जाने के कारण किसानो व बागवानो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था। लोक निर्माण विभाग हाब्बन के सहायक अभियंता शिव कुमार वर्मा के अनुसार विभाग ने सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही जेसीवी मशीन द्वारा मलबा हटाने का कार्य जारी कर दिया गया था।धामला के पास लगभग 20 से 30 मीटर क्षेत्र के भाग से मलबा सड़क पर आ गया था और उस स्थान पर मलबा फेकने के लिए भी स्थान नही था। मलबा इधर उधर ले जाना पड रहा था और बार बार भारी वर्षा के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था,फिर भी विभाग द्वारा सड़क को खोलने का कार्य युद्व स्तर पर किया गया और अब सडक मार्ग को वाहनो के लिए खोल दिया गया है।