सिरमौर के सराहां में होगा राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस,पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

जीडी शर्मा,राजगढ़

14 अगस्त।सिरमौर के सराहां में होने वाले राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जिला सिरमौर पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल की। स्वतंत्रता समारोह में हिमाचल पुलिस की 14 प्लाटून भाग ले रही हैं। जिसमें पुलिस, होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड व एनसीसी की टुकड़ी भी परेड में शामिल रहेगी। एक प्लाटून में 28 जवान हैं, 14 टुकड़ियों में 392 जवान परेड में शामिल होंगे। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल जवानों द्वारा की गई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को 11 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सराहां को 3 सेक्टर में बांटा गया है। जिसकी जिम्मेवारी राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है। ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सराहां के एसएचओ बलदेव कंवर को सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व डीजीपी की गाड़ियों को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पार्किंग दी जाएगी, जबकि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को पुलिस थाना सराहां में पार्किंग उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला तथा प्रदेश से आने वाले अन्य अधिकारियों की गाड़ियों के लिए नेशनल हाईवे 907 ए पर पार्किंग के लिए व्यवस्था की जा रही है।


अग्निशमन विभाग व एंबुलेंस को कोर्ट परिसर में पार्किंग उपलब्ध करवाई जाएगी। स्थानीय लोगों के वाहनों के लिए एनएच के किनारे ही पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे 907 ए से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक की सड़क को टारिंग करने का कार्य भी पूरे जोरों शोरों से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *