आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
14 अगस्त।परवाणू पुलिस ने सेब मंडी के नजदीक लोगो को सरेआम जुआ खिलाते एक व्यक्ति को पकड़ा है। उस से नक़दी व जुआ खिलाने की गिट्टीया भी बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू पुलिस कामली सड़क पर मौजूद थी तो किसी मुखबिर से सूचना मिली कि कामली पुल सेब मंडी के पास सरेआम सड़क पर एक व्यक्ति गिट्टियों से जुआ खिला रहा है। आरोपी आवाजें देकर बोल रहा है कि नम्बर आने पर दोगुना पैसा मिलेगा। ऐसे में वह सेब मंडी में आए लोगों को बहला फुसलाकर प्रलोभन देकर सरेआम जुआ खिला रहा है।
इस सूचना पर परवाणू पुलिस मौक़े पर पहुंची तो कामली पुल सेब मंडी के पास सरेआम सड़क के किनारे बैठा एक व्यक्ति गिट्टियों से जुआ खिला रहा था। उसने अपने सामने एक चद्दर तह करके बिछा रखी थी जिस पर तीन पीले रंग की गिट्टियां थी। उक्त गिट्टियों पर पैसे लगे हुए थे। वह आवाज देकर कह रहा था की 7 नम्बर पर पैसा लगाने से दुगुना पैसा मिलेगा। पुलिस टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ मौक़े पर पकड़ा। इसके पास खड़े दो-तीन व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौक़े से भाग गए। जुआ खिलाने वाले व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम दीपक गुप्ता पुत्र कृष्ण लाल गुप्ता निवासी हॉउस नंबर 340 डाकघर बर्रा 7 तहसील कानपुर नगर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष बताया। मौक़े पर गिट्टियों के ऊपर पड़े नोटों को चैक किया जो कुल 800/ रूपए पाए गए। चादर पर तीन गिट्टियां जो ऊपर से पीले रंग की है, को चैक करने पर, दो गिट्टियों में काले रंग से 0 तथा एक गिट्टी पर लाल रंग से 7 लिखा पाया गया।
इस संबंध में थाना परवाणू में जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।