राजगढ़: सड़क के मलबे से दांथल स्कूल के रसोईघर की छत टूटी, भवन में आई दरारें   

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जीडी शर्मा, राजगढ़। शिक्षा खंड संगडाह के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला दाथल का भवन भारी बारिश के बाद निर्माणाधीन सड़क के मलबे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मलवे से जहां रसोईघर की छत टूट चुकी है, वहीं अन्य हिस्से में भी दरारें आ चुकी हैं।

शिक्षा विभाग के संबंधित कर्मचारियों व एस एम सी द्वारा 21 जुलाई को पहली बार सिल्ट आने पर इस बारे लोक निर्माण विभाग के अधिशांसी अभियता संगड़ाह को लिखित ज्ञापन अथवा शिकायत पत्र सौंपा गया था, मगर विभाग द्वारा मलबा रोकने के उपाय नहीं किए गए।

 

स्कुल मुख्य अध्यापक यशपाल सिंह, बीआरसीसी मायाराम शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी जोगिंद्र पुंडीर व एसएमसी के पदाधिकारियों ने ठेकेदार व विभाग से मुआवजे अथवा भवन की मुरम्मत करवाने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार उक्त सड़क की निर्धारित निर्माण अवधि वर्ष 2019 मे समाप्त हो चुकी है, मगर ठेकेदार द्वारा अब तक काम पूरा नहीं किया गया और नाली तथा पुलिया न बनने से गत रात्री भारी बारिश के बाद फिर मलवा स्कूल भवन पर गिर गया। किचन शेड गिरने से यहां बच्चों के लिए मिड-डे-मील का काम भी बाधित है और भवन के अन्य हिस्से पर भी खतरा बना हुआ है।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि गत 21 जुलाई को शिकायत मिलने के बाद जेसीबी मशीन भेजकर यहां स्कूल भवन को मलबे से बचाने की व्यवस्था की गई थी, मगर गत रात भारी बारिश से फिर मलबा आया जिसे साफ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, ठेकेदार ने डेढ़ साल पहले काम बंद कर दिया है और मामला आर्बिटेशन मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *