विधायक अर्जुन सिंह ने कोटला में अंडर 19 खेलों का किया शुभारंभ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमन राणा, कोटला। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह ने शनिवार को ज्वाली जोन की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्थानीय जनता व स्कूल मैनेजमेंट ने विधायक अर्जुन सिंह का जोरदार स्वागत किया। विधायक अर्जुन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में आए हुए मुख्यातिथियों का स्वागत किया और यह खेल कूद प्रतियोगिता 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी। इन खेलों में ज्वाली जोन के अंतर्गत आने वाले 31 स्कूलों के 393 छात्र भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बेडमिंटन व रेसलिंग की प्रतियोगिता करवाई जाएगी।

पूर्व प्रधान योगराज मेहरा ने भी अपने संबोधन में आए हुए खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया।  विधायक अर्जुन सिंह ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया,ताकि किसी को चोट इत्यादि न लगे। उन्होंने आये हुए बच्चों के अभिवाकों व अन्य सभी से आग्रह किया कि बच्चे नशे से दूर रहें, इसके लिए जरूरी है कि माता-पिता उन पर पैनी नजर रखें।

अर्जुन सिंह ने कोटला में आईटीआई खोलने, कोटला अस्पताल सिविल करने, जांगल बग्गा, सोहलधा में पटवार सर्कल खोलने, भाली, जोल व ठेहडु में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरीयां खोलने के लिए इलाका वासियों को बधाई और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यावद किया।

विधायक अर्जुन सिंह ने सभी से आग्रह किया कि हर घर तिरँगा मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लें और 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरँगा जरूर फहराएं। स्कूली छात्राओं ने इस समय रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर प्रधानचार्य त्रिलोकपुर बलजीत मेहरा, प्रधानचार्य सोहलधा उज्ज्वल धीमान, प्रधानचार्य नाडोली संजीत धीमान, प्रधानचार्य पद्दर श्रीनिवास, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय राणा, प्रधानचार्य कुठेड़ बलविंदर सिंह, हेडमास्टर बग्गा कुलभूषण, प्रधानचार्य भाली राकेश स्पेहिया, भाजपा ज्वाली के मण्डल अध्यक्ष उत्तम धीमान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शर्मा, प्रधान कोटला रीता देवी, साहिल मेहरा, प्रल्हाद शर्मा, मोटू शर्मा इत्यादि असंख्य स्थानीय वासी व छात्र-छात्राएं उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *