आवाज़ ए हिमाचल शाहपुर
तरसेम जरियाल, दरिणी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दारिणी में प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा स्थानीय विद्यालय दरिणी से लेकर तहशील बाजार तक ले जाई गई, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों अन्य बच्चों और विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भाग लिया।
रैली के बाद प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया। इसके बाद बच्चों में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संदीप राणा, स्वेता, कपिल डोगरा, राकेश कुमार, रवि कुमार, राजीव शर्मा, मधु रानी, अशोक कुमार, अजय कुमार, नीना शर्मा, निर्मला देवी, संगीत शर्मा, सतीश कुमार आदि अध्यापकों ने भाग लिया।