कुल्लू में बारिश का तांडव, मकान ढहने से दो की मौत, दुकानें व वाहन बहे

Spread the love

नदी- नाले उफान पर, प्रशासन ने दुकानों को करवाया खाली

आवाज़ ए हिमाचल 

कुल्लू। जिला कुल्लू  के आनी क्षेत्र में गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने खासा तांडव मचाया। भारी वर्षा के बीच आनी के गुगरा नामक स्थान के पास बाढ़ से खासा नुकसान हुआ है। भारी वर्षा से पंचायत शिल्ली पंचायत के खदेड़ गांव में भूस्खलन के कारण एक रिहायशी मकान पर गिरे मलबे से 60 वर्षीय महिला व 16 वर्ष की लड़की की मौत हो गई। दोनों के शवों को मलबे से निकाल लिया है।

 

घटना की सूचना मिलते ही आनी प्रशासन की ओर से एसडीएम नरेश वर्मा व तहसीलदार दलीप शर्मा तथा पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उधर गुगरा में भयंकर बाढ़ के कारण एक चिलिंग प्लांट सहित दो गाड़ियां व एक मोटरसाइकिल के बह जाने की सूचना है। जबकि आनी कस्बे के बीच से बहती देहुरी खड्ड में भी भारी वर्षा के चलते भयंकर बाढ़ आई है, जिससे आनी बाजार के पुराने बस अड्डे में पंचायत की बनी चादरपोश लगभग 12 अस्थाई दुकानें बाढ़ की चपेट में आने से बह गई, जिससे दुकानदारों को लाखों की क्षति पहुंची है।

यहां पर बाढ़ से किनारों पर भूमि कटाव लगातार जारी है, जिससे आनी बाजार में देहुरी खड्ड पर एनएच सड़क मार्ग पर बने बड़े पुल के ढहने की भी आशंका बनी हुई है और इसके साथ बने दूसरे मकानों को खतरा पैदा हो गया है।आनी कस्बे पर मंडराए इस खतरे से कस्बेवासी व दुकानदार बेहद ख़ौफ़ज़दा है और दुकानें खाली कर रहे हैं। भारी वर्षा के चलते आनी कस्बे में बहती खड्डों में भयंकर बाढ़ आने से आनी प्रशासन भी हरकत में आ गया है।

प्रशासन ने एतिहात के तौर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा व तहसीलदार दलीप शर्मा तथा पुलिस विभाग की टीम ने भी आनी कस्बे के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए नदी के साथ सटे दुकानदारों व भवन मालिकों से नदी से दूर रहने और समय रहते दुकानों व मकान से सामान खाली करने के रहा। वहीं पुलिस विभाग की टीम भी कस्बे में सायरन बजाकर व लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को बाढ़ के संभावित खतरे से सचेत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *