नरेश जौली बने भारत विकास परिषद शाखा परवाणू के अध्यक्ष,रामायण को सचिव का जिम्मा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

     मदन मेहरा,परवाणू

10 अगस्त।परवाणू के होटल शिवालिक में भारत विकास परिषद शाखा परवाणू के वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ।इस दौरान नरेश जौली को प्रधान, रामायण को
सचिव व दीपांशु सहगल को कोषाध्यक्ष चुना गया।इससे पहले पूर्व प्रधान सपन गुप्ता ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।बैठक में निर्णय लिया गया कि भारत विकास परिषद आने वाले 18 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन परवाणू के सेक्टर पांच में करेगी, जिसमें पूरे देश भर में भारत विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे भारत को जानो, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, गुरु वंदना, छात्रा वंदना का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान शाखा कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चलेगा, जिसमें शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर मंच पर अपना भाग्य आजमा सकेंगे। प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को संस्थान द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा ।नवनिर्वाचित प्रधान नरेश जोली ने कहा कि इस वर्ष संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सदस्य सुभाष गोयल, वीरेंद्र सहगल ,कमल अग्रवाल ,संजय चौहान, दिनेश गोयल ,डॉक्टर रोहित सिंगला , सपन गुप्ता ,दीप राम शर्मा, अनिल सूद ,राजेश्वर उपस्थित रहे। बैठक मैं यह भी निर्णय लिया गया कि इस दिन कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था का भी विशेष प्रबंध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *