आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
10 अगस्त।परवाणू में इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान लोगो को बूस्टर डोज़ भी लगाई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू व अन्य जलजनित रोगों से बचाव के लिए लोगो को जागरूक भी किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओ समेत समाज के लिए कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा। यह जानकारी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियो को लेकर आयोजित बैठक के दौरान सहायक आयुक्त परवाणू गौरव महाजन ने दी।
बुधवार को नगर परिषद के कम्युनिटी हॉल में आयोजित उक्त बैठक में सहायक आयुक्त गौरव महाजन, नगर परिषद परवाणू की अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, डीएसपी प्रणव चौहान, थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर, नप के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, जेई केडी शर्मा, ईएसआई अस्पताल के प्रभारी डॉ विनोद कपिल, लायंस क्लब परवाणू गोल्ड के अध्यक्ष सचिन गोयल, पूर्व अध्यक्ष तरुण गर्ग, इन्नरव्हील क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर, लायंस क्लब परवाणू से पवन सामंत, बीएल शर्मा समेत अन्य समाजसेवी संस्थाओ व सरकारी कार्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सामाजिक संस्थाओ ने कार्यक्रम में अपना सहयोग देने की घोषणा की। लायंस क्लब गोल्ड ने रिफ्रेशमेंट जबकि पीआईए ने बच्चों के लिए स्वीट्स उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी ली।
इसके अलावा बैठक में सहायक आयुक्त परवाणू गौरव महाजन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गयी, जिसमे उपस्थित लोगो ने अपने अपने सुझाव प्रशासन को दिए। बैठक में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त गौरव महाजन ने कहा की इस वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आहावन भी किया गया है। उन्होंने परवाणू के लोगो से अपील की है की वे अपने अपने घरों में तिरंगा लगाकर अपना योगदान इस अमृत महोत्सव में दे।