कोरोना से बचने के लिए सभी लोग लगवाएं बूस्टर डोज: डा. अनादि गुप्ता

Spread the love

बोले- अमृत महोत्सव के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को लगाईं जा रही है बूस्टर डोज

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अमृत महोत्सव के तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज निशुल्क लगाईं जा रही है। यह बात खंड चिकित्सा अधिकारी मारकण्ड डा. अनादि गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक अपनी दूसरी डोज के 6 महीने के बाद डोज लगवा सकते हैं । अतः जिन लोगों को कोविड-19 डोज लगवाए 6 महीने हो गए हैं वह बूस्टर खुराक जरूर लगवाएं क्योंकि एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है।

उन्होंने बताया कि एक बार फिर कोविड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इनसे बचने के लिए सभी को कोविड-19 वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज लगवानी पड़ेगी। यह स्थिति अधिक गम्भीर न हो इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन अवश्य लगवाएं। खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह वैक्सीन सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के निशुल्क टीकाकरण के लिए विशेष सत्र लगाए जा रहें हैं तथा लोग अपने नजदीक के टीकाकरण सत्र में जाकर कोविड बूस्टर खुराक जरूर लगवाएं।

डा. गुप्ता ने कहा कि यदि किसी गाँव, संस्थान या अन्य किसी जगह पर बूस्टर डोज लगवाने वाली की संख्या 50 या इससे अधिक हैं तो वह खंड कार्यालय मार्कंड में संपर्क कर सकते हैं यहाँ से विशेष टीम को उस गाँव, संस्थान इत्यादि के लिए भेजा जायेगा और यह टीम वहाँ जाकर लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगाएगी।

उन्होंने सभी लोगो से कहा की 2 गज की दूरी, मास्क है जरुरी और हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *