आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। जैसे-जैसे चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस अपना आधार गंवाती जा रही है। अपने आधार को बचाने की ख़ातिर अब कांग्रेस को केजरीवाल मॉडल का सहारा लेना पड़ रहा है। जिस कांग्रेस ने कभी खुद पेंशन स्कीम बन्द की थी आज वह लोगों से ढकोसले वादा कर कह रही है कि वो पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी।
ये बात नादौन विधानसभा के आप नेता शैंकी ठुकराल ने एक वार्ता में कही। आप नेता ने कहा कि आज प्रदेश की जो दुर्दशा है वो कांग्रेस की देन है, जिस समय पेंशन स्कीम बन्द हुई थी उस समय प्रदेश में कांग्रेस सत्तारूढ़ पार्टी थी एवं भाजपा केंद्र में शासित थी। दोनों की मिलीभगत से ही हिमाचल बर्बादी की ओर गया है।
शैंकी ने कहा कि आज कांग्रेस की बातों में केजरीवाल का असर दिख रहा है, यह वही कांग्रेस है जो कभी केजरीवाल मॉडल का मज़ाक उड़ाया करती थी, पर आज ये अपनी डूबती नईया को बचाने के लिए केजरीवाल की नकल कर रहे हैं, पर शायद इन्हें ये नहीं पता नकल भी अक्ल से होती है। कांग्रेस केवल और केवल झूठे और ढकोसले वादे करती है और केजरीवाल जी अपने वादे गरंटी के तौर पर देते हैं और उसे पूर्ण रूप से पूरा करते हैं।
शैंकी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है जहाँ आम लोगों की दूर की बात आम नेताओं की भी बात नहीं सुनी जाती। ऐसी पार्टी से किसी भी तरह की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती जो स्वयं ही घोटालों से भरी हुई हो। आज हिमाचल में केवल और केवल केजरीवाल मॉडल से ही विकास हो सकता है, जिसके लिए हम सब मिलकर इस बात प्रदेश में आम लोगों की सरकार लेकर आएंगे।