आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
06 अगस्त।पूर्व वन मंत्री एवं श्री नयना देवी विस क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक राम लाल ठाकुर ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर की जाने वाली चुनावी रैलियों एवं गतिवविधियो को तेज करने का आरोप लगाया है। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लोक संपर्क विभाग के माध्यम से इन रैलियों पर करोडों रूपये की खर्च कर रही है। बल्कि अब डूबती नैया को पार लगाने के लिए सरकारी तंत्र का खुल कर दुरुपयोग कर रही है।अमृत महोत्सव के नाम पर अब जनता को गुमराह करने के लिए चुनावी रैलियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने यहां पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियों को आयोजित करना प्रदेश की जनता से साथ अन्याय है। एक ओर जहां जनता महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह त्रस्त है और सरकार जनता का ध्यान बांटने के लिए अपनी रैलियों में व्यस्त हैं। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बुरी तरह से कर्जे में डूबी हुई है और अब 1500 करोड़ का कर्ज और लेने जा रही है जिससे कर्मचारियों को तनख्वाह दी जा ं सके। लेकिन अपनी चुनावी रैलियों को सरकारी खर्चे पर करना कहां तक न्याय संगत है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार चलाने के लिए कर्ज लेने पड़ते हैं लेकिन उस पैसे का बोझ आम जनता पर नहीं पड़ना चाहिए। परंतु यह सरकार लगातार प्रदेश को कर्ज के बोझ से डूबा रही है। उन्होंने सरकार द्वारा किए का रहे प्रचार प्रसार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की वित्तीय स्थिति खराब होने के बाबजूद सरकार का सूचना एवम जनसंपर्क विभाग सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है सड़कों के किनारे लगाए जा रहे होल्डिंग की कीमत 20 से 25 हजार के करीब होने से लगभग 100 करोड़ का और बोझ जनता पर डाला जा रहा है । उन्होंने श्री नयना देवी ट्रस्ट के पैसों के दुरुपयोग पर भी जांच की मांग है। उन्होंने कहा कि जिन सवालों के जवाब भाजपा नेताओं से मांगे थे। वह उनका जबाब नहीं दे रहे है बल्कि लोगोे को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।