आवाज़ ए हिमाचल
जोगिंद्रनगर। मंडी जिला के सात मील के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी से यह मलबा शुक्रवार सुबह साढ़े 7 बजे गिरा। उसके बाद से ही नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं।
जिला प्रशासन ने चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों को वाया कटौला भेजना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली से आ रहे छोटे वाहनों को पंडोह से वाया गोहर-चैलचौक भेजा जा रहा है।
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य जारी है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है, जिसके चलते सडक़ बहाली में दिक्कतें पेश आ रही हैं।