हिमाचल: दान की जमीन का मल्टी टास्क भर्ती में फायदा न मिलने पर चारों तरफ बाड़ लगा बंद किया स्कूल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती प्रक्रिया में संबंधित स्कूल को भूमिदान करने वाले परिवारों को वरीयता देने के दावों के विपरीत कई स्थानों पर उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई। नतीजतन भूमि मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। सिरमौर जिला में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब नाराज भूमि मालिक ने स्कूल परिसर को कांटेदार तार लगाकर बंद कर दिया।

पांवटा उपमंडल के तहत भूड्डी प्राइमरी स्कूल के चारों तरफ कांटेदार तार लगा दी गई है। पांवटा साहिब के भूड्डी स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर की भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नौकरी न मिलने से नाराज भूमि मालिक विद्या देवी पत्नी दीप राम व मदन सिंह पुत्र दीप राम ने स्कूल परिसर को बंद कर दिया है, जिससे स्कूल को बंद करना पड़ा।

आलम यह है कि पिछले दो दिनों से स्कूल बंद है। भूमि मालिक का आरोप है कि स्कूल के लिए भूमि दान करने के बाद भी जब उन्हें मल्टी टास्क वर्कर के पद पर तैनाती नहीं दी गई, तो सरकार ने यह नियम क्यों बनाया। अब उन्होंने स्कूल परिसर को बंद कर दिया है। हालांकि, भूमि मालिक का यह निर्णय कितना सही है, यह तो जांच का विषय है।

उधर, सीएचटी प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। अधिकारी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। वहीं, बीईईओ प्रणीत कौर ने बताया कि उन्हें राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूड्डी की शिकायत मिली है जिसे ई-मेल के माध्यम से उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। भूमि मालिकों से बातचीत की जा रही है। मौके पर एसएमसी सदस्य, बीआरसी व पुलिस कर्मचारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मामले को हल करने की कोशिश की जा रही है।

उधर, जिला सिरमौर के प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक गुरजीवन शर्मा ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ कंटीली तार लगाने की जानकारी एसडीएम पांवटा साहिब व डीएसपी पांवटा साहिब को आगामी कार्रवाई के लिए पत्र से सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *