आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जिला संगठन सचिव अश्विनी कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में अधीक्षण अभियंता नूरपुर इंजीनियर जफर इकबाल से मिला।
इस अवसर पर यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर पवन मोहल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर नूरपुर मंडल के अधिशासी अभियंता इंजीनियर प्रकाश चंदेल, ज्वाली मंडल के अधिशासी अभियंता इंजीनियर रविंद्र सिंह, फतेहपुर के अधिशासी अभियंता एस के शर्मा, इंदौरा मंडल के अधिशासी अभियंता इंजीनियर सन्यास मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल को अधीक्षण अभियंता ने विश्वास दिलाया कि 1 महीने के अंदर-अंदर नूरपुर सर्कल के अंतर्गत आने वाले समस्त कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने सभी अधिशासी अभियंताओं को बैठक से ही निर्देश दिए कि फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से शूज, हैंड ग्लव्स रेन सूट, मैगर, फ्यूज वायर और कर्मचारियों की सुरक्षा से जुड़े सभी उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल ने कहा कि विद्युत बोर्ड में 1990 में कर्मचारियों की संख्या 43000 हजार थी और कंजूमर 900000 थे आज की तारीख में कर्मचारियों की संख्या मात्र 13000 हजार सिमट कर रह गई है और कंजूमर 26 लाख के करीब पहुंच गया है। प्रत्येक कर्मचारी चाहे वह फील्ड में कार्यरत है ऑफिस में कार्यरत है सभी अत्याधिक कार्य से दवाब में है। फील्ड में एक कर्मचारी के जिम में 15 से 20 ट्रांसफार्मर की देखरेख का जिम्मा है जिस वजह से आए दिन कर्मचारी दुर्घटनाओं का शिकार होकर के अपने प्राणों की अहुतिया दे रहे और कई कर्मचारी करंट लगने से घायल अवस्था में हैं। बोर्ड के प्रबंधक वर्ग से हम कहना चाहते हैं की विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की कमी को शीघ्र अति शीघ्र दूर करने के लिए भर्तियां बड़े पैमाने पर शुरू की जाए।
उन्होंने कहा कि ज्वाली यूनिट और फतेहपुर यूनिट 24 अगस्त 2022को शिमला में धरने पर बैठेगा और नूरपुर यूनिट और जसूर यूनिट 25 अगस्त 2022 को अपनी बारी आने पर धरने में शिरकत करेंगे। धरनों का कार्यक्रम 8 सितंबर 2022 तक चलेगा। अगर फिर भी कर्मचारियों के मसले हल नहीं हुए तो यूनियन अगली रणनीति तय करेगी।
इस बैठक में जवाली यूनिट के प्रधान सुरेश चौधरी, सचिव बालकिशन शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य भूषण चौधरी, डमटाल यूनिट के प्रधान अमीरचंद, केंद्र कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा, गनोह यूनिट से पंकज पठानिया व इंजीनियर तिलक चौधरी, इंदौरा यूनिट से प्रधान अश्विनी सिह, सचिव जितेंद्र सिंह, फतेहपुर यूनिट से प्रधान शंकर दयाल, नूरपुर यूनिट के सचिव अरुण सहोत्रा, दीपक, डिविजनल अकाउंटेंट मदन सिंह वाह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मैडम पंकज शर्मा, मैडम रिचा आदि मौजूद रहे।