आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगस्त माह में छुट्टियों की भरमार है। इस माह अधिक छुट्टियों के मद्देनजर बैंकों को एटीएम में 14 से 20 लाख की राशि रखने का निर्देश है। दस घंटे तक किसी भी एटीएम में 2500 रुपये से कम राशि नहीं रहनी चाहिए। यदि एटीएम खाली होगा तो बैंक प्रबंधक को 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा।
बैंकों में छुट्टियों को देखते हुए लोग ड्राफ्ट पहले बना लें या फिर व्यवस्था कर लें। इसके अतिरिक्त बैंकिंग से संबंधित किसी कंपनी या व्यक्ति को चेक के माध्यम से भुगतान करना है तो चेक तय अवधि से पहले दें। क्योंकि चेक क्लियर होने में दो से तीन दिन लगते हैं। बीते 1 अगस्त को द्रुपका शे-जी त्योहार था इस करना सिर्फ सिक्किम में बैंक रहा।
13 से 15 अगस्त तक तीन दिन का अवकाश है। इसके अतिरिक्त नौ अगस्त को मुहर्रम, 11 अगस्त को रक्षाबंधन, 16 अगस्त को पारसी नव वर्ष, 18 व 19 अगस्त को जन्माष्टमी और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है। 7, 14, 21 व 28 अगस्त को रविवार है।
राज्य के अग्रणी यूको बैंक के उप महाप्रबंधक एवं राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजक एसएस नेगी ने बताया कि अवकाश के दिनों में सभी बैंकों को विशेष मैसेज किए जाते हैं कि उनके किसी भी एटीएम में दो लाख रुपये से कम की नकदी न हो।
यहां जानें आने वाले दिनों में कब-कब हैं छुट्टियां
- 7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)।
- 8 अगस्त: मुहर्रम ( केवल जम्मू और कश्मीर के बैंक बंद रहेंगे)।
- 9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे)।
- 11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)।
- 12 अगस्त: रक्षाबंधान (कानपुर और लखनऊ)।
- 13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)।
- 14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)।
- 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस।
- 16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
- 18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)।
- 19 अगस्त: जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग और शिमला)।
- 20 अगस्त: श्री कृष्णा अष्ठमी (हैदराबाद)।
- 21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)।
- 8 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)।
- 29 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहटी)
- 31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)।