मंत्री सरवीन चौधरी ने डढ़म्ब में 7 महिला मंडलों को वितरित किए चैक

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

शाहपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने सोमवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डढ़म्ब में सात महिला मंडलों को विधायक निधि से 10 – 10 हज़ार के चैक देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं, कमजोर वर्गों के उत्थान, किसानों की समृद्धि, महिलाओं की सुरक्षा हेतु वचनबद्ध है।
सरवीन ने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में आरम्भ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकासात्मक कार्यक्रमों से प्रदेशवासी लाभान्वित हुए हैं।

सरवीन ने कहा कि अप्पर डढ़म्ब में महिला मंडल भवन बनाने के लिए 5 लाख , रक्कड़ का बाग से हरिजन बस्ती में इंटरलॉक टायल डालने के लिए 10 लाख तथा रक्कड़ का बाग में अखाड़ा स्टेज बनाने के लिए 5 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं। इसके अलावा 15 लाख की लागत से चंबी-धर्मशाला सड़क पर डंगा तथा साथ ही 50 लाख की लागत से रजोल-अंसुई सड़क पर डंगे पर व्यय हो चुके हैं। भोई में फुटब्रिज 70 लाख व्यय हो चुके हैं जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है अंसुई में भी डंगे पर 7 लाख रुपये व्यय होंगे ।

इसके उपरांत मंत्री ने डढ़म्ब व अंसुई में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीओ लोनिवि विवेक कालिया, एसडीओ विद्युत जितेंद्र प्रकाश, जेई राजेश सूद, रमन कुमार, ऋषभ, त्रिलोचन सिंह, प्रधान डडम्भ अंजू कुमारी, प्रधान घरोह तिलक शर्मा, प्रधान योग राज चड्ढा, प्रधान अंसुई रमेश, उपप्रधान राजेश, पूर्व चेयरमैन अश्विनी चौधरी, सक्रिय कार्यकर्ता राकेश मनु सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *