हिमाचल के पूर्ण गठन के 75वें स्थापना दिवस पर घुमारवीं में होगा भव्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

Spread the love

 राजेन्द्र गर्ग ने लिया तैयारियों का जायजा

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। घुमारवीं में 5 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हिमाचल के पूर्ण गठन के 75वें स्थापना दिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसकी पूर्व तैयारियों को लेकर सोमवार को घुमारवीं में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं अपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने विभागीय अधिकारियों, पंचायती राज के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों व पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर द्वारा की जाएगी। इस उपलक्ष पर 5 अगस्त को दोपहर बाद घुमारवीं में बड़ी रैली निकाली जायेगी। उन्होंने इस मौके पर विभागीय अधिकारियों व पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और इसकी पूर्व तैयारियों को लेकर सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि इसके सफल आयोजन के लिए कोई भी कमी न रहे।

इस अवसर पर मंण्डलाध्यक्ष राजेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, डीएसपी घुमारवीं अनिल कुमार, सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *