मुख्यातिथि विधायक विशाल नैहरिया ने भारतीय संस्कृति व इतिहास के प्रति किया जागरूक
आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरयाल, धर्मशाला। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस समय पूरे देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। सरकार के इस अमृत महोत्सव में शिक्षकों की तरफ से बड़ा योगदान दिया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में भी हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षणिक संघ के बैनर तले राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत माता पूजन दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर युवा विधायक विशाल नैहरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने बशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आगाज महासंघ की ओर से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के निमित्त भारत माता का पूजन, भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन और भारत माता की आरती के गान के साथ किया।
शैक्षणिक संघ के बशिष्ट उपाध्यक्ष डॉ. संजय पठानिया ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत किया और महासंघ के परिचय के साथ-साथ इसके उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश भर में हजारों विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप कुमार ने भारतीय संस्कृति की महत्वता विश्व की देन व महानता पर प्रकाश डाला।
विधायक विशाल नैहरिया ने उपस्थित मेहमानों व छात्रों को भारतीय संस्कृति व इतिहास के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने बताया कि आजादी के संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत के महान सपूतों की आहुतियों के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ। इस 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। ऐसे में इस बार स्वतंत्रता का पर्व अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग भाग रहे हैं। छात्रों बलिदानियों की गाथा के बारें में बताया जा रहा है।
इस दौरान कार्यकम में महाविद्यालय धर्मशाला के प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्विद्यालय शैक्षणिक संघ के अध्यक्ष डॉ. के राज, डॉ. संजय, डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. नरेंद्र पांडे, महासंघ इकाई धर्मशाला की अध्यक्षा डॉ. नीतू, सचिव डॉ. पवन ठाकुर, डॉ. अमित कटोच, डॉ. पूजा कटोच, डॉ. मिथुन, शिल्पा धीमान, सोनिका, मीनाक्षी, सरोज, रितेश ठाकुर, निशांत धीमान आदि तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।