देश भर में पाए गए हैं 4 मामले
आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स बीमारी की स्थिति को देखते हुए और इससे निपटने के उपाय करने के लिए नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. बी. के. पाल के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार टास्क फोर्स में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, फार्मा और बायोटेक क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार यह टास्क फोर्स मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के उपाय सुझाएगा और तत्कालीन कदम उठाने की सिफारिश करेगा। यह टास्क फोर्स मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने के लिए देश में उपलब्ध संसाधनों, टीकों, और दवाओं की स्थिति की भी समीक्षा करेने के साथ-साथ संबंधित सुविधाओं की भी निगरानी करेगा।
टास्क फोर्स के गठन का फैसला एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय, नीति आयोग और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि देश में मंकीपॉक्स के केरल में तीन और दिल्ली में एक मामला दर्ज किया गया है। दुनिया के लगभग 78 देशों में मंकीपॉक्स का संक्रमण पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मंकीपॉक्स के 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।